logo

पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि श्रीमदभगवदगीता हमें समाज की सम्पत्ति बनने की ओर अग्रसर करती है,

पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि श्रीमदभगवदगीता हमें समाज की सम्पत्ति बनने की ओर अग्रसर करती है, समाज के उपर बोझ या भार बनने की ओर अग्रसर नहीं करती। श्रीमदभगवदगीता समाज की धरोहर है, श्रीमदभगवदगीता से हमें जुडऩा है और जन-जन तक गीता का दिव्य संदेश पहुंचाना है। पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला रविवार को जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर रामबाग मैदान शिव मंदिर अम्बाला शहर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होने अपने सम्बोधन में कही। इससे पहले पूर्व राज्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर दीपशिखा प्रज्वलित कर व श्रीमदभगवदगीता के समक्ष पुष्प अर्पित किए। यहंा पहुंचने पर एसडीएम दर्शन कुमार ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।
इस मौके पर उनके साथ एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार, नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश मेहता, भाजपा पदाधिकारी सुंदर ढींगरा, गुरविन्द्र सिंह मानकपुर, संजीव गोयल टोनी, गुरप्रीत शाना, पिंकू सूद, अर्पित अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि श्री असीम गोयल ने इस मौके पर जिला स्तरीय गीता जयती महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन की सराहना करते हुए गीता महोत्सव की सभी को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जीवन की सम्पूर्णता श्रीमदभगवदगीता में है, श्रीमदभगवदगीता का प्रत्येक श्लोक जीवन की सम्पूर्णता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक मनाने का काम किया जा रहा है तथा विभिन्न सरकारों द्वारा भी कार्यक्रमों के माध्यम से गीता जयंती महोत्सव को मनाया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गीता जयंती महोत्सव का आयोजन कुरूक्षेत्र की पावन धरा पर होता है और अब श्रीमदभगवदगीता को विश्व पटल पर पहचान भी मिली है। भगवान श्री कृष्ण ने द्वापर युग में उपदेश दिए थे तथा बहुत सारे राजाओं, राष्ट्र अध्यक्षों के साथ-साथ विश्व के सुप्रसिद्ध हस्तियों ने भी श्रीमदभगवदगीता की ताकत, ऊर्जा को महसूस करते हुए अपने संस्करणों में श्रीमदभगवदगीता के बारे में लिखा है और बताया है। उन्होंने कहा कि श्रीमदभगवदगीता के 700 श्लोक हैं तथा 18 अध्याय है, यदि मानव श्रीमदभगवदगीता के एक भी श्लोक को अपने जीवन में आत्मसात कर ले तो वह अपना जीवन पवित्र एवं खुशहाल बना सकता है । श्रीमदभगवदगीता हमें समाज की सम्पत्ति बनाने की ओर अग्रसर करती है, श्रीमदभगवदगीता समाज की सम्पत्ति है और हमें श्रीमदभगवदगीता से जुडक़र गीता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है।
पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला ने इस अवसर पर यह भी कहा कि स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के अथक प्रयासों से और हरियााणा सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से श्रीमदभगवदगीता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। उन्होने कहा कि गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने पूरे विश्व में 01 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे एक साथ गीता पाठ का जो आहवान किया है, इस आहवान में भारत व विश्व के कईं देश इस आहवान में जुडक़र करोडों की संख्या में एक मिनट एक साथ गीता श्लोकों का उच्चारण करेंगे।
इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री ने पंडाल में लगाए गए विभिन्न विभागों की योजनाओं को प्रदर्शित स्टालों का भ्ीा अवलोकन किया और वहां पर उपस्थित स्टाफ को कहा कि जो भी व्यक्ति यहां पर आ रहा है उसे विभाग द्वारा जो सुविधाएं एवं योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है उस बारे उसे सम्पूर्ण जानकारी दें। इसके साथ-साथ एनजीओ द्वारा लगाए गए स्टालों की भी पूर्व राज्यमंत्री ने सराहना की। पूर्व राज्यमंत्री ने इस अवसर पर सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन भारी संख्या मे लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और जानकारी प्राप्त की जिनमें स्कूली बच्चों के साथ-साथ अन्य लोग भी शामिल रहे।
बॉक्स:- प्रदर्शनी स्थल पर हयिाणावी वाद्य यंत्रों से सुसज्जित पार्टियों ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। नगाड़ा पार्टी व डेरू वादक व अन्य ने कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि सहित अन्य लोगों का स्वागत करते हुए अपनी बेहतर प्रस्तुति दी। आमजन इन पार्टियों के साथ सैल्फी लेते हुए दिखे और उन्होंने भी उनके साथ नृत्य करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। वहां पर उपस्थित स्कूली बच्चे भी नगाड़ा पार्टी की प्रस्तुति को देखकर काफी रोमांचित हुए।
बॉक्स:- सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध कलाकार भजन गायक एवं सूफी गायन कुलबीर सैनी द्वारा गीता का सार व अन्य प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान सूफी गायक कुलबीर सिंह ने मुरली कृष्णा दी, गोविंद बोलो, हरे गोपाल बोलो, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे की बेहतर प्रस्तुति दी गई। इसी प्रकार सन्नी स्वराज द्वारा भगवान श्री कृष्ण पर आधारित भजनों की बेहतर प्रस्तुति दी गई जिसमें काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन मेरा दिलदार है, जुबंा पे राधा-राधा नाम हो जाए, किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए की मनमोहक प्रस्तुति पेश की। इसी प्रकार अध्यापिका रीचा गुप्ता द्वारा रचित राधे-राधे जपे थे, मन की बाधा हटे, कृष्णा-कृष्णा कहते, मन की तृष्णा हटे की प्रस्तुति दी गई तथा भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित भजन की प्रस्तुति दी गई। उपस्थित सभी लोगों ने तालियां बजाकर कलाकारों व विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
बॉक्स:- समारोह में एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह, श्रीमदभगवदगीता व शाल भेंट कर उनका अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ने इस मौके पर रैडक्रास सोसायटी द्वारा जरूरमंद लोगों के लिए उपलब्ध करवाए गए कम्बल भी वितरित किए। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर सुफी कलाकार कुलबीर सैनी द्वारा रचित गीत को भी लॉंच किया। कार्यक्रम में मंच संचालन की बेहतरीन भूमिका अध्यापक राजेश ने बखूबी निभाई।
इस अवसर पर एसडीएम दर्शन कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा, बीईओ सतबीर सैनी, प्रधानाचार्य प्रवीन, डीएसओ राम स्वरूप, सीडीपीओ सुमन दहिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

5
168 views