विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार भागलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मित्र के श्राद्ध में हुए शामिल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार भागलपुर पहुंचे। वे भीखनपुर स्थित अपने घनिष्ठ मित्र उदय कांत मिश्रा के आवास पहुंचे और उनकी माता के श्राद्ध कर्म में शामिल होकर परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री लगभग 10 मिनट तक वहां रुके और परिवार को ढांढस बंधाया।मुख्यमंत्री विशेष विमान से भागलपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के करें इंतजाम किए गए थे!2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री का यह पहला भागलपुर दौरा था, जिसके कारण प्रशासनिक गतिविधियाँ पूरे दिन तेज़ रहीं और सुरक्षा व्यवस्था भी हाई अलर्ट पर रही।