logo

जिम्मेदार हुए निष्क्रिय तो चोर हुए सक्रिय थाना खमरिया में बढ़ता जा रहा चोरियों का सिलसिला

लखीमपुर/खीरी। थाना खमरिया क्षेत्र में चोरी की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण दहशत में हैं, जबकि जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे हैं। चोर बेखौफ होकर रोज़ाना किसी न किसी घर, दुकान या खेत को निशाना बना रहे हैं।

ताज़ा मामला खमरिया क्षेत्र के ग्राम रोटिहा ग्राम पंचायत खमरिया खुर्द का सामने आया है, जहां के निवासी संदीप कुमार पुत्र राजेश कुमार के द्वारा दी गई तहरीर पर पता चला कि 28/11/2025 की रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर धूमधड़क्का कर बक्से का ताला तोड़ दिया। चोर 9,500 रुपये नकद, जेवर में तीन लॉकेट का सोने का माला, व एक सोने की अंगूठी सहित कीमती बरतन चोर उठा ले गए। पीड़ित ने बताया कि चोरों की गतिविधि इतनी तेज थी कि शोर सुनते ही वे मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस को सूचना तो दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि गश्त कमजोर होने के कारण चोरों के हौसले बढ़ रहे हैं। चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है, साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाने एवं संदिग्ध लोगों पर निगरानी जरूरी है।

पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर रोक लग सके।

46
3050 views