logo

मध्य प्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड ने समाज को संगठनात्मक मजबूती प्रदान करने के लिए, पीथमपुर तहसील प्रभारी अमित त्रिवेदी को नियुक्त किया,*

*मध्य प्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड ने समाज को संगठनात्मक मजबूती प्रदान करने के लिए,*

*पीथमपुर तहसील प्रभारी अमित त्रिवेदी को नियुक्त किया,*

*धार,पीथमपुर/विजय गिरवाल*
मध्य प्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड ने समाज को संगठनात्मक मजबूती प्रदान करने हेतु जिला एवं तहसील स्तर पर महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। इसी क्रम में,औद्योगिक नगरी पीथमपुर तहसील का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ पत्रकार पंडित अमित त्रिवेदी करेंगे। बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने धार सहित संपूर्ण प्रदेश की तहसीलों के लिए सदस्यों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं, जिनका उद्देश्य समाज के उत्थान और कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है।

*पीथमपुर तहसील प्रभारी के तौर पर पंडित अमित त्रिवेदी की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी।*
बोर्ड की अपेक्षा है कि सभी नवनियुक्त सदस्य अपनी दक्षता, निष्ठा और मर्यादित आचरण के साथ संगठन के हित में कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इन नियुक्तियों से परशुराम कल्याण बोर्ड के अंतर्गत जिले में होने वाले सभी कार्यक्रमों, सामाजिक आयोजनों और शासन-प्रशासन के साथ समन्वयकारी भूमिका को सुदृढ़ता मिलेगी।

यह खबर मिलते ही त्रिवेदी को विभिन्न पत्रकार एवं सामाजिक संगठनों की ओर से बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। औद्योगिक नगरी प्रेस क्लब और जिला पत्रकार संघ ने पंडित त्रिवेदी का पुष्पमालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर औद्योगिक नगरी प्रेस क्लब पीथमपुर के अध्यक्ष कैलाश सागर,मीडिया प्रभारी कामिल मेहर,सुनील ठोसरे,के.सी. शर्मा,आशीष डाबी, प्यारे लाल मीणा, ,नितेश राठौड़, विजय गिरवाल,अमित अतुलकर,अजमत पटेल,संजय सोनगरा, और प्रफुल्ल तंवर सहित कई सदस्यों ने उनकी नई भूमिका के लिए हर्ष व्यक्त किया।

0
0 views