logo

वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के आवाहन पर प्रदेश भर में रैली निकालकर पेंशनरों ने किया शासन को सचेत

जनपद महोबा, उत्तर प्रदेश वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सभी जनपदों में पेंशनरों ने खाली कटोरी चम्मच बजाते हुए सांकेतिक रूप से पैदल चलकर रैली(जुलूस) निकालकर आठवीं वेतन आयोग में पेंशनरों को यथावत समस्त लाभों बनाए रखने हेतु प्रदर्शन किया गया साथ ही जनपद मुख्यालय में इस संदर्भ में एक ज्ञापन भी दिया गया इसी क्रम में जनपद महोबा में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेंशनर्स भवन महोबा कार्यालय से परमानंद चौराहा होते हुए रोडवेज बस स्टैंड आल्हा चौक से गुजरते हुए तहसील तक जनपद तथा तहसील इकाइयों के सभी पेंशनर साथियों के द्वारा खाली कटोरी तथा चम्मच बजाते हुए मौन धारण कर जुलूस निकाला गया तहसील महोबा पास करके प्रांगण में परगना मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सोपा गया
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान महोबा के महामंत्री श्री बीके तिवारी के द्वारा किया गया रैली का सफल नेतृत्व जिला अध्यक्ष श्री सुनील कुमार शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंह तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शिव कुमार त्रिपाठी श्री महेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया प्रांतीय इकाई के आवाहन पर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील इकाई चरखारी से श्री सुभाष चंद्र अग्रवाल श्री योगेश कुमार पाठक आर बी थापक श्री नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव श्री संतोष कुमार रिछारिया तथा अन्य दर्जनों प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक पेंशनर्स साथियों ने कार्यक्रम में भाग लिया

5
338 views
1 comment