logo

बस्तर कमिश्नर एवं सुकमा कलेक्टर ने समाज प्रमुखों से सिलगेर क्षेत्र में शान्ति स्थापना हेतु हेतु पहल करने की अपील की


 सुकमा (छत्तीसगढ़)
बस्तर कमिश्नर एवं सुकमा कलेक्टर ने समाज प्रमुखों से चर्चा कर सिलगेर क्षेत्र में शान्ति स्थापना हेतु पहल करने की अपील की
सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने सिलगेर क्षेत्र के लोगों को समझाईश देने की बात कही।

 कमिश्नर बस्तर संभाग श्री जीआर चुरेन्द्र सहित कलेक्टर सुकमा श्री विनीत नन्दनवार और बीजापुर कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल एवं एसपी बीजापुर श्री कमलोचन कश्यप ने आज सिलगेर ईलाके में शान्ति स्थापित करने की दिशा में सिलगेर में ग्रामीणों से चर्चा कर वापस आये समाज प्रमुखों से तर्रेम में रूबरू भेंट की।

उन्होंने सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों से सिलगेर क्षेत्र में शान्ति स्थापना के लिए भरसक कोशिश किये जाने का आग्रह किया। वहीं इस क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से स्कूल,आंगनबाड़ी केंद्र, उचित मूल्य दुकान इत्यादि कार्यों की स्वीकृति एवं निर्माण के बारे में अवगत कराया। इसके साथ पेयजल के लिए हेण्डपम्प एवं सोलर ड्यूल पम्प स्थापना एवं तालाब,डबरी निर्माण,भूमि समतलीकरण और खेती-किसानी को बढ़ावा देने सहित आजीविका के साधनों के विकास की ओर हरसंभव प्रयास करने आश्वस्त किया। 

इस दौरान अधिकारियों ने कोविड संक्रमण के मद्देनजर किसी भी स्थिति में एक जगह बड़ी संख्या एकत्रित नहीं होने के लिये ग्रामीणों को समझाईश देने  को कहा।

2
19283 views
  
15 shares