logo

थाना कोतवाली कैसरगंज की पुलिस का सराहनीय कार्य

बहराइच के थाना कैसरगंज गंज थाना के डिहवा शेर बहादुर सिंह मे एक महिला गुड़िया पत्नी राजू ड्राइवर उम्र 30वर्ष अपने घर के सामने हाथ सेंक रही थी जिस को कुछ आपराधिक छवि वाले लड़को ने आकर कन पटी पर पिस्टल रख कर दाग दिया और रफू चक्कर हो गए गुड़िया की तत्काल मौत हो गयी कोतवाली कैसरगंज की पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच कर लाश को कब्जे मे लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दिया जांचोपरान्त मे घटना मे जानकरी मिली की अभिउक्त वकील अहमद पुत्र नफीस ने घटने को अंजाम दिया है पुलिस वकील अहमद को तलाश करने मे जुट गयी पुलिस को जानकारी मिली की हाजी पुर से कुर संडा जाने वाले रोड पर वकील अहमद को दबोच लिया वकील के पास से 1पिस्टल 2जिन्दा कारतूस एक इस्तेमाल किया हुवा खोखा बरामद कर के जेल भेज दिया
गिरफ़्तारी करने वाली टीम नाम
बृजेन्द्र कुमार मिश्र (प्रभारी निरीछक कैसरगंज )
पंकज सिंह (प्रभारी चौकी गण्डारा )
हेड का अंजनी तिवारी थाना कैसरगंज
हेड का विवेक सिंह थाना कैसरगंज
हेड का माननेन्द्र यादव थाना कैसरगंज
हेड का मनोज कुमार यादव थाना कैसरगंज
हेड का विजय कुमार थाना कैसरगंज
हेड का संदीप पटेल थाना कैसरगंज

गण्डारा बहराइच से
मुहम्मद आरिफ (आईमा मिडिया न्यूज़ )
9628180280

14
685 views