logo

संविधान निर्माता बाबा साहेब पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में भीम आर्मी शक्ति ने FIR दर्ज कराई


शक्ति/सकती।
संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी के खिलाफ भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ (शक्ति इकाई) ने आज सक्ती थाने में औपचारिक रूप से FIR दर्ज कराई है।

थाने में प्रस्तुत लिखित आवेदन में शिकायतकर्ता कलेश्वर जुलाहा, ब्लॉक अध्यक्ष–स्वच्छता, भीम आर्मी (छत्तीसगढ़) ने बताया कि
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर पापू यादव नामक व्यक्ति ने बाबा साहेब पर अभद्र, असम्मानजनक और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली टिप्पणी की, जो समाज में बेचैनी और आक्रोश फैलाने वाली है।

आवेदन पत्र (दस्तावेज़) में यह भी उल्लेख है कि—
आरोपी ने मोबाइल नंबर 77228×××370 से अनुचित टिप्पणी को प्रसारित किया, जिससे संविधान निर्माताओं और दलित समाज के प्रति अनादर और उत्तेजना फैलाने का प्रयास प्रतीत होता है। संगठन ने इसे गंभीर अपराध माना है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

थाना सक्ती पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए FIR दर्ज की है। FIR कॉपी के अनुसार, अम्बेडकर जी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी को IPC की संबंधित धाराओं में अपराध पाया गया है।

FIR प्रक्रिया में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—

पूर्व जिला अध्यक्ष (सकती) नंदलाल कुर्रे

पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष (सकती) कालेश्वर जुलाहा

पूर्व ब्लॉक प्रभारी (मालखरौदा) पवन खटराजी

पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष (मालखरौदा) दुर्गेश दिव्य

पूर्व ब्लॉक महासचिव (शक्ति) संजय कटेला

रामू जुलाहा

हरीश जुलाहा

कमल बंजारे

हरि पाटले

कारन भारद्वाज

विकास बंजारे

लंकेश्वर बंजारे
और अन्य साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


संगठन ने स्पष्ट कहा कि—
“संविधान निर्माता और राष्ट्रीय महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि दोषी पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और मज़बूती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।”

14
374 views