logo

मेरठ में फ़िल्म "120 बहादुर" देखते हुए फ़िल्म के एक्टर अंकित सिवाच को अपने बीच पा प्रफुल्लित हुए सेंट मैरिज के स्टूडेंट

*एक्टर अंकित सिवाच ने छात्रों संग देखी अपनी फिल्म 120 बहादुर*
मेरठ - सेंट मैरिज एकेडमी मेरठ के पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा द्वारा पीवीएस आई नॉक्स में हिंदी फीचर फिल्म 120 बहादुर दिखाने का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से कक्षा 10 व 12 के स्टूडेंट आमंत्रित रहे । यह आयोजन एक्स मेरियन्स एसोसिएशन द्वारा सेंट मैरिज एकेडमी के ही पुरातन छात्र अंकित सिवाच का उक्त फ़िल्म के मुख्य किरदारों में होना रहा और फ़िल्म में उनका किरदार बहुत अहम है । एक्टर अंकित सिवाच मेरठ के ही रहने वाले हैं और सेंट मैरिज एकेडमी के छात्र रहे हैं । उनके पिता मनोज चौधरी कैंट बोर्ड में गांधी बाग के अधीक्षक रहे हैं । एक्स मेरियन्स द्वारा उक्त फ़िल्म को देखने के लिए वर्तमान छात्रों के साथ ही फ़िल्म में भूमिका निभाने वाले एक्स मेरियन अंकित सिवाच व उनके परिवार को भी आमंत्रित किया गया था । सभी ने फ़िल्म का आनंद लिया और बच्चों ने एक्टर अंकित सिवाच के साथ फोटो भी खिंचवाई । अंकित भी अपने स्कूली पुरातन व वर्तमान छात्रों के साथ मिलकर बहुत खुश नजर आ रहे थे । उन्होंने कहा के उन्हें मुंबई में भी मेरठ बहुत याद आता है उन्होंने बताया के उक्त फ़िल्म के अलावा वो कई टीवी सीरियल्स में काम कर रहे हैं शीघ्र ही उनकी कुछ अन्य फ़िल्म भी प्रदर्शित होने वाली हैं । अंकित ने बताया के फ़िल्म 120 बहादुर भारत चीन युद्ध की घटना को लेकर बनाई गई है जिसमे कुमाऊँ रेजिमेंट की 120 जवानों की टोली जो मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में चीनी सैनिकों से लड़ी । उनकी वीरता की कहानी हैं जिसे रेजांगना भी कहा जाता है । आयोजन में मुख्य रूप से एक्स मेरियन्स संस्था के अध्यक्ष अपूर्व गुप्ता सचिव शुभांकर शर्मा कुनाल शर्मा, सागर सिवाच , संयम बंसल संयम जैन अजय वर्मा अहनुद्दीन शाह आदि का सहयोग रहा ।

7
798 views