logo

रेल्वे की मनमानी से यातायात करनेवाले को भारी असुविधा का सामना करना पड रहा

भारतीय रेल की मनमानी इस कदर है कि लोगो का हाल बुरा है लेकिन किसी को इस तरफ ध्यान देने की कोई जरूरत महसूस नही हो रहा,कल 27-11 को मेरा टिकट गाजीपुर पुणे श्पेसल ट्रेन से पुणे के लिए था,जो कि ट्रेन गाजीपुर से ही चार घंटा देरी से रवाना की गई, रास्ते मे कुछ समय कवर भी की लेकिन हम तो तब होगया जब अहमद नगर से दौण और लोनी तक मे 6घंटा रास्ते मे रोक दिया.इसपर विचार करने की आवश्यकता है.

13
449 views