
लेखपाल संघ ने किया धरना प्रदर्शन
रामपुर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा रामपुर द्वारा श्री सुधीर कुमार, लेखपाल तहसील बिन्दकी जनपद फतेहपुर के द्वारा अधिकारियों के उत्पीड़न से प्रताड़ित होकर आत्म-हत्या करने की दुःखद घटना के विरोध मे समस्त तहसील उपशाखा सदर, बिलासपुर, शाहबाद, मिलक, स्वार एवं टांडा में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन उपरांत शोक सभा आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष अमरीश कुमार द्वारा शासन से मांगों के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि मुख्य आरोपी, श्री संजय कुमार सक्सेना, पी०सी०एस० अधिकारी का नाम अज्ञात के स्थान पर एफ०आई०आर० में नामजद किया जाये। मृतक की माता को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की कृपा करें। मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की कृपा करें।
जिला मंत्री सुमित कुमार सक्सेना द्वारा अवगत कराया गया कि एस ० आई०आर० की अन्तिम तिथि आगे बढाई जाए। कम समय में काम पूरा करने का दबाव कमचारियों के स्वास्थय एवं जीवन को खतरे में डाल रहा है। अधीनस्थ कर्मचारियों/लेखपालों के साथ सदव्यवहार, संवेदनशीलता एवं संवाद स्थापित करने तथा उ.प्र. लेखपाल संघ पदाधिकारियों के साथ शासन के निर्देशानुसार नियमित बैठक करने के निर्देश समस्त जिला अधिकारियों एवं उपजिलाधिकारियों को निर्गत करने की कृपा करें। लेखपालों को सामान्य/उपनिर्वाचन तथा मतदाता
सूची पुनरीक्षण के दौरान अपरिभाषित डयूटी (मौखिक / लिखित) हेतु प्रोत्साहन राशि के रूप में एक माह के वेतन के बराबर मानदेय भुगतान हेतु निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों के साथ सूचीबद्ध करवाने की कृपा करें। पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि स्थानांतरण एवं विभागीय कार्यवाही एक आर्थिक धंधे के रूप में विकसित हो चुका हैं। सत्य तथ्य को रखने एवं अनुचित अपेक्षाओं की प्रतिपूर्ति ना होने पर अधीनस्थों के विरुद्ध अमानवीय दृष्टिकोण एवं व्यक्तिगत अहम की पूर्ति में शक्ति प्रदर्शन रखने वाले ऐसे कई अधिकारी हैं जिस पर शासन विशेषकर मां उच्च न्यायालय एवं कानून मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार को ध्यान देना चाहिए।
धरने की अगुवाई तहसील सदर में रवि कुमार व नितिन गंगवार, तहसील मिलक में दिनेश यादव व अभिषेक