logo

कार और बस की आपस में भिड़ंत दर्जनों हुए घायल

कार और कुरैशी बस में टक्कर बीस से पच्चीस घायल

कार मे पत्रकार थे सवार

ज्यादातर अप डाउन करने वाले शिक्षक

मुलमुला और भैंसों पामगढ़ के बीच बस और कार की जोरदार टक्कर में बस सवार घायल हो गए हैं जिन्हें पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कर इलाज किया जा रहा है इनमें ज्यादातर रोज पामगढ़ से बिलासपुर अप डाउन करने वाले शिक्षक सवार थे । बताया जा रहा है कि सारंगढ़ से बिलासपुर तक चलने वाली कुरैशी या भावना बस बिलासपुर से सारंगढ़ की ओर जा रही थी । बस जब मुलमुला और भैंसों के बीच पहुंची तो बस और कार आमने-सामने हुए और दोनों एक साथ निकलने की कोशिश में थे तभी दोनों गाड़ियां संतुलन नहीं बना पाने के कारण टकरा गई और बस पलट गई जिससे बस सवार लोग छिटक कर बाहर फेंका गये जिनमें कुछ महिला शिक्षिकाएं भी थी । उधर कार में सवार तीन व्यक्ति भी घायल हो गए हैं और कार का सामने हिस्सा बुरी तरह पिचक गया है । बताया जा रहा है कि कार में कुछ पत्रकार सवार थे और वे भिलाई सारंगढ़ के बताए जा रहे हैं और कार में स्टार न्यूज़ लिखा है घायलों का नाम पता नहीं चल पाया है घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ भर्ती किया गया है जहां सबका इलाज जारी है । फिलहाल अब तक किसी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है । घटनास्थल पर मुलमुला थाना प्रभारी और स्टाफ पहुंच गए हैं ।

15
818 views