logo

वेतन बढ़ोतरी को लेकर मोंटे कार्लो ईसीएल राजमहल परियोजना क्षेत्र के मजदूरों का भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

*Montecarlo कंपनी के कर्मचारियों की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, वेतन विसंगति पर बढ़ा रोष , ईसीएल राजमहल परियोजना क्षेत्र में monte carlo द्वारा कोयला खनन कार्य करती है, और परियोजना क्षेत्र में जो लोकल लोग होते हैं लोकल लड़के हैं उनका काम पर भी जल्दी रखा नहीं जाता है और यहां पर बाहरी लोगों का हर काम में अतिक्रमण यह बहुत ही दैन्य विषय है की मोंटी कार्लो कंपनी लोगों के साथ खिलवाड़ कर रही है ।

3
58 views