logo

अतिक्रमण हटवाने के नोटिस को लेकर व्यापारियों में आक्रोश विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान के आवास पहुंचकर लगाई गुहार



फतेहगंज पश्चिमी , बरेली । नगर पंचायत ने कस्बे में अतिक्रमण फैलाने वालों के खिलाफ छोटे फड़ व्यापारियों को अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर पिछले कई दिनों से नगर पंचायत द्वारा नोटिस भेजे जा रहे है। तो वहीं दूसरी तरफ आक्रोशित सैंकड़ो व्यापारीयों ने एकजुट होकर विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान के आवास पहुंचकर गुहार लगाई।व्यापारियो ने कहा की हम छोटे फड़़ व्यापारीयों का पूरे घर का पालन पोषण हो रहा है यदि हमको इस जगह से नगर पंचायत हटा देगी। तो सब व्यापारी कहाँ जायेंगे। और कैसे हमारे बच्चों व परिवार का पालन पोषण होगा। हमारे बच्चे और परिवार भुखमरी की कगार पर आ जायेंगे। विधायक प्रतिनिधि ने मामले को गंभीरता से लेते हुए। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र राठोर को फोन कर बुलाके बैठकर बात की। साथ ही विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से कहा की व्यापारियों के अतिक्रमण हटाने को लेकर कोई बीच का रास्ता निकाला जाए। जिससे कस्बे के फड़ व्यापारीयों को कोई परेशानी ना हो और कोई भी व्यापारी भुखमरी की कगार पर ना आ पाए। ऐसा कोई बीच का रास्ता निकाला जाये।

साथ ही व्यापारियों ने बताया कि कस्बे के किसी एक नेता के चक्कर से छोटे फड़ व्यापारी नुकसान नहीं भरेंगे। इस मौके पर व्यापारी सूरज राठौर, प्रेमी शर्मा, रमेश गुप्ता, प्रेमपाल, कोविद कुमार,रजत वर्मा, राम गोपाल सक्सेना, विनोद कुमार माहेश्वरी, सतीश गुप्ता, टोसी सिँह, शेष कुमार श्रीवास्तव, छोटे लाल माहेश्वरी, अंकित गुप्ता, पप्पू आदि लोग पहुंचे‌।‌
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र राठौर ने बताया की यह अभियान शासन के निर्देशन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चालाया जा रहा है, कस्बे में जिन व्यापारियों ने नगर पंचायत की जगहों पर कब्जा कर रखा है। उनको नोटिस भेजे जा रहे है। फिर भी व्यापारियो के लिए कोई बीच का रास्ता निकालेंगे।

10
436 views