logo

क्षतिगस्त पोल दे रहा हादसे को न्योता: सूचना के बाद भी अधिकारी टालमटोल

बिजली विभाग के जिम्मेदार उच्च अधिकारियों की घोर लापरवाही

संवाददाता रितीक शर्मा


गोलाकाबास: ग्रिड सब स्टेशन क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 पटेल मोहल्ले में पंचायती मंदिर के समीप सड़क के किनारे बिजली का पोल कई दिनों से झुका हुआ है तो दूसरी ओर दरार चली हुई जिसकी सूचना मीडियाकर्मी ने एक सप्ताह पहले कॉल के माध्यम से राजगढ़ XEN को देने के बाद XEN ने टहला AEN को दिशा निर्देश देने की बात कहीं लेकिन जब मीडियाकर्मी ने AEN से क्षतिगस्त पोल की जानकारी जुटाने पर AEN ने बताया कि मेरे पास क्षतिगस्त पोल की कोई जानकारी या दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए, जबकि XEN का मीडियाकर्मी से कहना था कि मैने टहला AEN को दिशा निर्देश दे दिए गए है जबकि AEN को पॉल से संबंधित कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए।
बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की यह बड़ी लापरवाही और टालमटोल रवैया जो बिजली विभाग के अधिकारियों को हादसे का इंतजार है। पोल के पास आंगनबाड़ी पाठशाला खुला हुआ है जहां छोटे छोटे बच्चे पाठशाला पहुंचते है तो दूसरी ओर सड़क से स्कूल जाने वाले बच्चे व आम राहगीर आवागमन रखते है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं देने से बड़ा हादसा हो सकता है।

131
5192 views