सुजीत पासी BLA(बूथ लेवल एजेंट समाजवादी पार्टी)ने आज अपने ग्राम सभा बहादुरपुर तालुका इब्राहिमपुर में पंचायत भवन की SIR कार्य हेतु मीटिंग में उपस्थित
(बहादुरपुर, प्रयागराज)
आज दिनांक 28 नवंबर को पंचायत भवन बहादुरपुर तालुका इब्राहिमपुर में सभी BLO की मीटिंग हुई एवं अधिकारीगण मौजूद रहे, जिसमें कार्य की प्रगति की रिपोर्ट देखी गई, कई BLO मीटिंग में प्रतिभाग किए।
सुजीत पासी पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य बहादुरपुर ब्लॉक नo 1 जो कि समाजवादी पार्टी से अपने बूथ के SIR कार्य हेतु BLA नियुक्त किए गए है, उन्होंने सभी BLO साथियों को सूचित किया कि किसी भी मतदाता का वोट न कट पाए और समय से S.I.R का कार्य सभी BLO पूरा करे।
सुजीत पासी जी द्वारा मीटिंग की व्यस्था की गई एवं जल-पान की भी व्यस्था रही, सभी ग्रामवासी मीटिंग में मौजूद रहे और सभी ने आश्वासन दिया कि अपना SIR फॉर्म समय से पूरा करेंगे, ग्रामीण इस पहल से बहुत खुश दिखे।
इस मौके पर BLO सरोज कुमार यादव, अनूप तिवारी, श्री राम मौर्या, गौरव यादव, सुमित्रा देवी एवं आदि शामिल हुए।