logo

रकम हड़पने के लिए करने चले थे अंतिम संस्कार

हापुड़ के ब्रजघाट पर कुछ लोग अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचे मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने दुकान से घी और अंतिम संस्कार में इस्तेमाल होने वाला सामान खरीदा इसके बाद गाड़ी से एक शव निकाल कर चिता पर लेटा दिया और उन्होंने लकडीयां सजा कर दाह संस्कार की तैयारी शुरू कर दी शक होने पर उनसे पूछताछ शुरू की गई तब वह लोग गोल-मोल जवाब देने लगे और वहां पर मौजूद नगर पालिका के कर्मचारियों ने उनसे पूछताछ शुरू की तो शक और गहरा हो गया कपड़ा हटाकर देखा तो वह शव नहीं बल्कि एक रबड़ की डमी थी इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है वह लोग दिल्ली के कपड़ा व्यापारी थे उन्होंने स्टाफ के भाई का 50 लख रुपए का बीमा कराया था और बताया कि हम पर कर्ज हो गया है उसे उतारने के लिए ऐसा किया गया।

25
555 views