logo

विवादित ज़मीन पर कोर्ट के स्टे के बावजूद जबरन कब्ज़े का प्रयास, पीड़ित परिवार भयभीत

विवादित ज़मीन पर कोर्ट के स्टे के बावजूद जबरन कब्ज़े का प्रयास, पीड़ित परिवार भयभीत
प्रतापगढ़ (कोतवाली देहात)। कोतवाली देहात क्षेत्र के भुवालपुर किला गांव में विवादित भूमि (Disputed Land) पर जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि अदालत द्वारा जारी स्थगन आदेश (Stay Order) के बावजूद विपक्षी पक्ष लगातार कब्ज़ा करने का प्रयास कर रहा है, जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है।

पीड़ित मो. असलम ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह ज़मीन एक भूमि विवाद में फंसी है और इस पर कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। इसके बावजूद, विपक्षी पक्ष कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए अवैध रूप से ज़मीन पर कब्ज़ा जमाने की कोशिश कर रहा है।

पीड़ित परिवार ने लगातार हो रही अवैध गतिविधियों और जान-माल को खतरे की आशंका जताते हुए एसपी प्रतापगढ़ को एक शिकायत पत्र सौंपा है। उन्होंने पत्र में अवैध कब्ज़े की कोशिशों को तुरंत रोकने, दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। मो. असलम ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप कर विवादित भूमि पर न्याय दिलाने का अनुरोध किया है।

पुलिस अधीक्षक से की गई इस शिकायत के बाद अब देखना है कि प्रशासन और पुलिस इस मामले में कोर्ट के आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए क्या कदम उठाती है।

21
1272 views