logo

म्योरपुर बजार में अतिक्रमण पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

म्योरपुर/ सोनभद्र। म्योरपुर में शुक्रवार को पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। मुख्य सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर लगे अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया गया। इस दौरान सड़क किनारे पड़े मिट्टी और कचरे की भी साफ किया गया।
थाना प्रभारी कमलनयन दुबे के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को सड़क से 2 मीटर दूर व्यवस्थित तरीके से दुकान लगाने और सड़क पर कब्जा न करने की कड़ी हिदायत दी गई। पुलिस टीम ने बाजार में जगह-जगह फैले अवैध ठेलो और अतिक्रमित हिस्सों को हटवाते हुए यातायात व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि सड़क हादसों को रोकने और बाजार में सुचारू रूप से आवाजाही बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक था। गौरतलब है कि बीते शनिवार को म्योरपुर थाने के समीप हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद प्रशासन सख्त हो गया था।
प्रशासन ने मुख्य सड़क पर लगने वाला साप्ताहिक बाजार को रामलीला रोड पर शिफ्ट कर दिया है। अब साप्ताहिक बाजार हर शनिवार को रामलीला रोड पर लगेगा वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी बाजार में अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा ताकि भीड़ भाड़ और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

17
1462 views