logo

सिविल डिफेंस गाजियाबाद टीम की क्षमता निर्माण प्रशिक्षण संपन्न

*नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद द्वारा भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नागरिक सुरक्षा वार्डन स्वयंसेवक कैपेसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण का प्रथम सत्र संपन्न।*

भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नागरिक सुरक्षा वार्डन स्वयंसेवक कैपेसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 27 नवंबर 2025 को नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद द्वारा स्थानीय कवि नगर रामलीला ग्राउंड स्थित जानकी सभागार में आयोजित उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद के 360 वार्डेनों को प्रशिक्षित किए जाने के निर्देश के क्रम में प्रथम सत्र के 90 वार्डन स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें नागरिक सुरक्षा के वार्डन को किसी आकस्मिक आपदा जैसी स्थिति से निपटने आग लगने पर फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में कार्य करने तथा प्राथमिक चिकित्सा के उपाय यथा सीपीआर बैंडेजिंग ट्रांसपोर्टिंग तथा अग्नि आपदा के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया इस सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ अग्निशमन विभाग के अधिकारियों एवं एनडीआरफ तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम जिलाधिकारी नियंत्रक नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद के मार्गदर्शन तथा अपर जिलाधिकारी नगर , के निर्देशन में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद एवं उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा मुरादाबाद के नेतृत्व में संचालित किया गया। जिसमें चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद द्वारा सहयोग भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के एक सप्ताह तक संचालन में श्री गुलाम नबी सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही, नागरिक सुरक्षा कार्यालय से भंडार अधीक्षक श्रीमती विमलेश श्री सौरभ त्रिपाठी कनिष्ठ सहायक एवं कार्यालय के एमटीएस कर्मचारियों का खासा सहयोग रहा तथा टाउन हॉल प्रखंड के डिवीजनल वार्डन श्री दीपक अग्रवाल, प्रशिक्षण संचालित किए जाने में श्री तुषार अग्रवाल एवं अन्य विशिष्ट सहयोगी के रूप में श्री हर्ष वर्मा डिविजनल वार्डन आरक्षित, श्री संजय गोयल डिप्टी डिवीजनल वार्डन टाउन हॉल श्री राजेंद्र शर्मा स्टाफ अधिकारी टू चीफ वार्डन (फायर) श्री दिव्यांशु सिंघल, श्री राजन गुप्ता , सुनील कुमार राजपूत (फायर फाइटर)आदि अन्य वार्डन सेवा पदाधिकारीयों का भी सहयोग रहा।

9
929 views