logo

देवचरण साहू लेन्ध्रा परिक्षेत्र साहू संघ अध्यक्ष पद पर 61 वोटो से विजय हुए

सारंगढ़ बिलाईगढ़ - लेंध्रा छोटे परीक्षेत्र साहु संघ के 97 पद के लिए हुए बहुप्रतीक्षित चुनाव में देवचरण साहू लेन्ध्रा छोटे के उल्लेखनीय विजय प्राप्त करते हुए परीक्षेत्र पद पर कब्जा जमाया ! कड़े मुकाबले में उन्होंने अपने प्रतिबंध लेंध्रा खेमलाल साहू को 34 वोटो से पराजित किया / चुनाव परिणाम घोषित होते ही समाज के लोगो ने नवनिर्वाचित परिक्षेत्र अध्यक्ष देवचरण साहू को तिलक लगा कर और मिठाई खिला कर उत्त्साहपूर्वक स्वागत किया!गौरतलब है की इस चुनाव में कुल 32 ग्राम आते है!

9
605 views