logo

भारत के 3 इलाकों को बताया अपना... नेपाल ने विवादित नक्शे के साथ जारी किए 100 रुपए के नए नोट, बढ़ेगा तनाव!

नेपाल के सेंट्रल बैंक ने गुरुवार को 100 रुपए के नए करेंसी नोट जारी किए हैं। इस नोट पर नेपाल एक नया और बदला हुआ मैप दिखाया गया है। इस नक्शे में भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को नेपाल का क्षेत्र दिखा दिया गया है।
नेपाल के नए 100 रुपए के बैंक नोट के बाईं ओर माउंट एवरेस्ट है, जबकि दाईं ओर नेपाल के नेशनल फूल रोडोडेंड्रोन का वॉटरमार्क है। नोट के बीच में बैकग्राउंड में नेपाल का हल्का हरा मैप है। मैप के पास अशोक पिलर प्रिंट है, जिस पर लुंबिनी भगवान बुद्ध का जन्मस्थानलिखा है। करेंसी के पीछे की तरफ एक सींग वाले गैंडे की तस्वीर है।

मई 2020 में नेपाल की केपी शर्मा ओली की सरकार ने नया पॉलिटिकल मैप जारी किया था। इसमें लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा इलाकों को नेपाल का इलाका दिखाया गया। नेपाल की पार्लियामेंट ने भी इसे मंजूरी दी थी। भारत ने उस समय नेपाल के कदम पर काठमांडू को चेतावनी दी थी कि वह इस तरह के कदम उठाने से बचे।

0
99 views