logo

आज की देश राज्यों की मुख्य खबरें

*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें..*

*28 - नवम्बर - शुक्रवार*

👇
===============================


*1* पीएम मोदी आज कर्नाटक और गोवा जाएंगे, उडुपी में गीता पाठ में शामिल होंगे, गोवा में 77 फीट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

*2* भारत और इंडोनेशिया के बीच ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल के सौदे पर बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। बृहस्पतिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके इंडोनेशियाई समकक्ष श्याफ्री स्यामसुद्दीन के बीच द्विपक्षीय रक्षा वार्ता हुई। इस बैठक के दौरान राजनाथ ने स्यामसुद्दीन को ब्रह्मोस मिसाइल की एक प्रतिकृति भेंट की।

*3* CDS चौहान बोले- हर दिन बदल रहे युद्ध के तरीके, भारतीय सेना फ्यूचर वॉरफेयर के मुताबिक तैयार हो, उसके पास दूसरा ऑप्शन नहीं

*4* शिवराज बोले- पंजाब में मनरेगा गड़बड़ियों की जांच होगी, केंद्रीय मंत्री ने कहा- बाढ़ राहत के 420 करोड़ दिए, AAP सरकार ने यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट नहीं भेजा

*5* राष्ट्रपति मुर्मू आज लखनऊ में करेंगी योग-ध्यान कार्यक्रम का उद्घाटन, मयूर नृत्य से किया जाएगा स्वागत

*6* वर्ल्ड चैंपियन भारतीय विमेंस ब्लाइंड टीम मोदी से मिली, साइन किया हुआ बैट गिफ्ट किया; PM ने लड्डू खिलाकर स्वागत किया

*7* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चाणक्य डिफेन्स डायलॉग में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की आतंकवाद-रोधी रणनीति का निर्णायक क्षण रहा। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया ने भारत की सैन्य क्षमता और जिम्मेदार रुख को स्वीकार किया।

*8* भाजपा बोली-राहुल की देश में गृह युद्ध कराने की साजिश, कांग्रेस से जुड़े X अकाउंट्स की लोकेशन पाकिस्तान-बांग्लादेश में; कांग्रेस ने आरोपों का नकारा

*9* एक से ज्यादा शादी की तो 10 साल की जेल, सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी, निकाय चुनाव नहीं लड़ पाएंगे; असम में बहुविवाह बिल पास

*10* कर्नाटक मुख्यमंत्री विवाद- गृहमंत्री जी परमेश्वर का शिवकुमार को समर्थन, खुद भी CM बनने की इच्छा जताई; सीएम सिद्धारमैया के बेटे बोले- अभी कुर्सी खाली नहीं

*11* कर्नाटक मुख्यमंत्री विवाद के बीच सोशल मीडिया वॉर, शिवकुमार बोले- शब्द दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति, सिद्धारमैया का जवाब- इससे ज्यादा शक्ति काम में

*12* कांग्रेस चाहती थी CM धामी को बदनाम करना', आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- धामी का चरित्र एकदम साफ, साधु कहा तो बयान के खंडन का दबाव बनाया

*13* ₹22.65 करोड़ में बिकीं भारत की वर्ल्ड चैंपियन प्लेयर्स, WPL में दीप्ति ₹3.20 करोड़, चरणी ₹1.30 करोड़ में बिकीं; मंधाना का रिकॉर्ड नहीं टूटा

*14* दिल्ली-यूपी में सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, कश्मीर-हिमाचल में माइनस में तापमान; राजस्थान के कई जिलों में होगी भारी बारिश
==============================

1
0 views