
तेलनी ग्राम पंचायत मुख्यालय के लोगों नें उठाये विकास के मुद्दे,सरकार से की निस्तारण की मांग।
छबड़ा:युवा मोर्च भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह मीणा,पूर्व सीबीईओ नें ग्रामवासियों की मांग पर गुरुवार को ग्राम तेलनी में जाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना।तेलनी निवासी राजाराम भील,रामबक्श भील,संदीप,अर्जुन,चेनसिंह,रामस्वरूप,कन्हैयालाल,राधेश्याम,प्रियतम, रामनारायण सहित गोलू भील पीपल खेड़ी सरहद,राजाराम भील,पीपल खेड़ी सरहद,मनीष कुमार भील पीपल खेड़ी सरहद,संदीप आदि ने मांग पत्र सौंप मीणा को बताया कि आजादी के 78 साल गुजरनें के बाद भी भील समुदाय के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है उनको मूलभूत सुविधाओं से वंचित रख गरीबी की रेखा के नीचे रखा जा रहा है।आज ग्राम में कई विकास कार्य अधूरे पड़े है जिनकी ओर किसी नेता का ध्यान नही है।हमारी पंचायत में विकास नगण्य है।तेलनी से पीपलखेड़ी सड़क निर्माण,तेलनी से पीपलू सरहद सड़क निर्माण,तेलनी से बामला सड़क,छबड़ा से कुंभराज क्षतिग्रस्त सड़क का पुर्ननिर्माण,कुम्भराज रोड़ से ग्राम पंचायत तेलनी तक सड़क निर्माण कार्य,खेल मैदान,पशु चिकित्सालय,उप स्वास्थ्य केंद्र,सामुदायिक भवन,आंगनबाड़ी केंद्र,1 ओर 2 के क्षतिग्रस्त भवनों का नव निर्माण।सीनियर विद्यालय में पर्याप्त स्टाफ ओर भवन आदि की मांग राजस्थान सरकार से की गयीं।इसके साथ ही हर घर नल योजना,सभी जरूरतमंद को प्रधान मंत्री आवास योजना से मकान ओर वन विभाग की जमीन पर खेती कर अपनी आजीविका चला रहे भीलों को खेतों के जोत अनुसार कृषि पट्टे दिलवावे जावें।स्थानीय रूप से बनी पुलिस चौकियों के सुरक्षाकर्मियों द्वारा कृषि कार्य,मजदूरी पर जाने-आने वाले भीलों से रोड़ चेकिंग के नाम पर ओर हेलमेट के नाम पर लूट कसूट को भी रोका जावें।पंचायत स्तर पर समुदाहिक शौचालय,पीपलखेड़ी में श्मशान घाट निर्माण की मांग रखी।पूर्व सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा ने ग्रामवासियों की समस्याओं को उच्च स्तर पर पहुंचाने की बात कही और लोगों से कहा कि आपके समाज की कुरीतियों को मिटाओ,शराब,मांस,सभी प्रकार के नशे का त्याग करो,बालक-बालिकाओं की शिक्षा पर ध्यान दो,उन्हें स्कूल भेजो तब भील समाज का उद्धार होगा।मीणा ने वर्तमान सरकार को चेताया कि गरीब को गरीब कहने से गरीबी नही हटेगी,समय पर गरीबों के काम होंगे तब गरीबी मिटेगी,तेलनी पंचायत के सभी वर्गों के लिए ईमानदारी से काम हो वन सम्पति पर इनको हक मिले जिनके पास भूमि नही है उन्हें वन विभाग से खेती और वृक्षारोपण के लिए रोजगार के लिए जमीन मिले तब ग्रामों की गरीब जनता का विकास होगा।