logo

वेस्ट बैंक में आत्मसमर्पण के बाद दो फलस्तीनी पुरुषों की हत्या का आरोप

यरूशलम: 28 अक्टूबर (भाषा) इजराइल के कब्जे वाले पश्चिमी तट पर इजराइली सैनिकों ने बृहस्पतिवार को दो फलस्तीनी पुरुषों को कथित तौर पर आत्मसमर्पण की पेशकश करने के बाद भी गोली मार दी। फलस्तीनियों ने इन मौतों को "हत्या" करार दिया है। इजरायली सेना ने बृहस्पतिवार को दो फलस्तीनी पुरुषों की मौत के मामले में जांच शुरू करने की घोषणा की।

मिस्र के टीवी चैनल अल-गद द्वारा दिखाए गए वीडियो (जिसमें आवाज नहीं है) में पुरुषों को सैनिकों के सामने जमीन पर देखा गया। उन्हें एक गैराज के प्रवेश द्वार पर जाने का आदेश दिया गया।

2
25 views