logo

PWD के कर्मचारियों ने रोड किनारे चलाया बुलडोजर तोड़ दिया जल निगम का सारा कनेक्शन

विभागीय कर्मचारियों ने ग्रामसभा परियावां , कुंडा प्रतापगढ़ में रोड के किनारे गड्ढा खुदवा दिया , इस कारणवश उस जगह के सभी जल निगम के पाइप लाइन आर घरों के कनेक्शन टूट गए ।
जिसके कारण यहां पर स्थित दुकानदार और मकान मालिक के सामने पानी भरा हुआ है
और कनेक्शन टूटने से लोगों को घरों में पानी की किल्लत हो रही है तथा दुकानों में ग्राहकों को आने जाने में परेशानी हो रही है। जिसके कारणवश व्यापारियों की दुकानदारी चौपट हो गई है।
15 दिन बीत गए पर न तो PWD के कर्मचारी इसे देखने आए और न ही जल निगम के तरफ से कोई कार्यवाही की जा रही है।

ध्यान देने की बात ये है कि आखिर कब तक इस जगह के दुकानदार इन सड़कों की दुर्दशा के कारण अपनी दुकानदारी को चौपट होते देखते रहेंगे। पिछले 4 महीने से बारिश की वजह से रोड पर जल भराव को झेल ही रहे थे कि अब ये एक नई समस्या आ खड़ी हुई है।
अतः सम्बन्धित अधिकारियों से अनुरोध है कि इस समस्या को जल्द से जल्द संज्ञान में लें और इस घोर समस्या का समाधान करें।

15
4149 views