logo

कोंच विवेकानन्द दा ग्लोबल स्कूल में संविधान दिवस व यातायात जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों को दिलाई गई शपथ



कोंच/जालौन। विवेकानन्द दा ग्लोबल स्कूल, चमरसेना रोड कोंच में संविधान दिवस एवं नवंबर माह के यातायात जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आल इंडिया पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश उदैनियां ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में यातायात प्रभारी वीरबहादुर सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन टीचर जिया वर्मा एवं प्राची याज्ञिक ने किया। विद्यालय प्रबंधन से प्रबंध निदेशक सुरेंद्र सिंह निरंजन, सह-निदेशक हरेकृष्ण निरंजन, प्रिंसिपल मनीष निरंजन मंचस्थ रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई तथा अतिथियों का स्वागत पुष्पाहार पहनाकर किया गया।

मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी वीरबहादुर सिंह ने छात्रों और स्टाफ को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे किसी भी स्थिति में वाहन न चलाएं, शराब पीकर वाहन चलाना प्रतिबंधित है, बाइक पर तीन सवारी न बैठाएं, हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें। उन्होंने निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने पर भी विशेष जोर दिया।

छात्रों ने यातायात संबंधी अनेक प्रश्न पूछे जिनका उत्तर स्वयं यातायात प्रभारी एवं मुख्य आरक्षी अजीत सिंह यादव ने दिया। संविधान दिवस पर महक पटेल ने अपने विचार रखे, जबकि देवांश बौहरे, आराध्य पालीवाल, देवोमय पटेल सहित कई छात्रों ने यातायात से जुड़े सवाल रखे।

कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को सुरक्षित यातायात के पालन की शपथ दिलाई गई।

14
225 views