logo

एसआईआर के तहत शासकीय कर्मचारियों को 1 दिसंबर तक फार्म जमा करने के दिये गये निर्देश

🔳एसआईआर के तहत शासकीय कर्मचारियों को 1 दिसंबर तक फॉर्म जमा करने के दिये गये निर्देश

🔳कटनी - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (एसआईआर) का कार्य जारी है।

अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीलांबर मिश्रा ने सभी शासकीय विभागों के अंतर्गत कार्यरत उन अधिकारियों और कर्मचारियों को, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, एन्‍यूमरेशन फॉर्म (Enumeration Form) भरकर संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ के पास अनिवार्यतः 1 दिसंबर, 2025 तक जमा करने के निर्देश दिये हैं।

जो अधिकारी व कर्मचारी मोबाइल या तकनीकी रूप से फ्रेंडली हैं, वे अपना एन्‍यूमरेशन फॉर्म voters.eci.gov.in पोर्टल से स्वयं भी भर सकते हैं।

कार्यालय प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि उनके विभाग में कार्यरत किसी भी कर्मचारी का फॉर्म जमा करने से शेष न रहे। साथ ही सभी कार्यालय प्रमुखों को यह प्रमाणित करते हुए एक प्रमाण पत्र भी 1 दिसंबर 2025 तक जिला निर्वाचन कार्यालय भेजने के निर्देश दिये हैं कि उनके विभाग के सभी पात्र कर्मचारियों ने फॉर्म जमा कर दिया है।
#CEOMPElections
#ECISVEEP
#SpokespersonECI
#jbpcommissioner
#katni
#कटनी

47
1496 views