logo

गीता जयंती एवं विक्रमोत्सव के अवसर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

🔳गीता जयंती एवं विक्रमोत्‍सव के अवसर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिये नोडल अधिकारी नियुक्‍त

🔳कटनी - गीता जयंती एवं विक्रमोत्‍सव के अवसर पर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल संचालन एवं संपूर्ण कार्यवाही हेतु कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।

जारी आदेश के अनुसार शहरी क्षेत्र के लिये उपायुक्त नगर पालिक निगम कटनी श्री शैलेष गुप्ता एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिये अतिरिक्‍त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग मोदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही इन अधिकारियों को निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही कर कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

*ये कार्यक्रम होंगे आयोजित*

जिला मुख्यालयों पर 1100-1100 एवं विकासखण्ड स्तर पर 500-500 गीता पाठियों के कार्यक्रम विश्व गीता प्रतिष्ठान एवं अन्य स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर श्रीकृष्ण चित्र प्रदर्शनी की सॉफ्ट कॉपी एवं श्रीमद्भगवद्गीता के 15वें अध्याय पर आधारित बुकलेट संपूर्ण मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालयों एवं विकासखंडों में जिला प्रशासन एवं स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से वितरण कराया जायेगा। आयोजित गतिविधि में प्रभारी मंत्री, मंत्री एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा।

इसी प्रकार जिला मुख्यालयों में गीता जयंती के अवसर पर सभी शासकीय एवं अशासकीय श्रीकृष्ण मंदिरों, न्यास, गोपालक संस्थाएँ एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा श्रीकृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगार एवं रोशनी की जायेगी तथा स्थानीय स्तर पर उपलबध संतों, विद्वतजनों द्वारा गीता के महत्व एवं व्यवहारिक अनुप्रयोगों पर केन्द्रित व्याख्यान आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में बच्चों, युवाओं तथा स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को जोड़ते हुये, अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।
#JansamparkMP
#CMMadhyaPradesh
#DrMohanYadav51
#udaypratapmp
#कटनी
#katni

53
1545 views