logo

सीम राइज स्कूल,झिंझरी में 1 दिसंबर को होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य आयोजन

🔳सीएम राइज स्कूल, झिंझरी में 1 दिसंबर को होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य आयोजन

🔳कटनी - कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती के अवसर पर सोमवार 1 दिसंबर को प्रातः 11 बजे सीएम राईज (मॉडल स्कूल), झिंझरी में जिला स्‍तरीय भव्‍य अंतर्राष्‍ट्रीय गीता महोत्‍सव आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में सीएम राईज (मॉडल स्कूल) झिंझरी, बार्डसले हा.स.सि. इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूल, सेंटपाल स्कूल, सरस्वती स्कूल, नालंदा स्कूल, डी.ए.व्ही. स्कूल कुठला, उत्कृष्ट हा.स. स्कूल माधवनगर और सेक्रट हार्ट स्कूल कुठला के कक्षा 7 से 12वीं तक के छात्र-छात्रा भाग लेंगे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु छात्र-छात्राओं के बैठने, पेयजल, माईक-साउण्ड, बैनर आदि समस्त व्यवस्थाओं का सम्पूर्ण दायित्व प्राचार्य, सी.एम. राईज (मॉडल स्कूल) झिंझरी कटनी को सौंपा गया है। साथ ही उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
#JansamparkMP
#CMMadhyaPradesh
#DrMohanYadav51
#udaypratapmp
#jbpcommissioner
#कटनी
#katni

37
1153 views