logo

शासकीय तिलक महाविद्यालय में फील्ड प्रोजेक्ट निर्माण पर कार्यशाला आयोजित

🔳शासकीय तिलक महाविद्यालय में फील्ड प्रोजेक्ट निर्माण पर कार्यशाला आयोजित

🔳कटनी - “प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस”, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कटनी में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बाजपेई के मार्गदर्शन और विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में स्नातक के विद्यार्थियों हेतु फील्ड प्रोजेक्ट निर्माण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को फील्ड प्रोजेक्ट की रूपरेखा, उद्देश्य निर्धारण, तथा प्रश्नावली निर्माण के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया।

इसके पश्चात प्रो. अजय कुररिया ने सर्वेक्षण तकनीक, टीम वर्क तथा प्रोजेक्ट के व्यवहारिक पक्ष पर मार्गदर्शन दिया और प्रोजेक्ट कार्य में अनुशासन एवं समय-सीमा के पालन पर बल दिया। प्रियंका गुप्ता ने सटीक, सरल एवं तथ्यों पर आधारित प्रश्नावली तैयार करने के टिप्स देते हुए कहा कि सुव्यवस्थित प्रश्नावली ही किसी भी शोध कार्य की सफलता का आधार होती है।

वहीं डॉ. रामसहोदर साकेत ने विद्यार्थियों को शोध लेखन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि फील्ड प्रोजेक्ट न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाता है, बल्कि यह विद्यार्थियों में विश्लेषणात्मक सोच, डाटा संग्रहण, एवं वास्तविक समस्याओं की समझ विकसित करने में भी सहायक होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में अनुसंधान क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया।

कार्यशाला में विभाग के सभी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएँ उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। अंत में विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताते हुए इसके सफल आयोजन के लिए विभाग का आभार व्यक्त किया।
#JansamparkMP
#CMMadhyaPradesh
#DrMohanYadav51
#udaypratapmp
#jbpcommissioner
#कटनी
#katni

48
1035 views