logo

PSPCL में भर्ती तैनातियों को लेकर रोष, विभाग दोबारा समीक्षा करे – किसान मजदूर एसोसिएशन पंजाब

मानसा (27 नवंबर 2025) –
किसान मजदूर एसोसिएशन पंजाब (रजि. 140) द्वारा पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) की वर्ष 2024 की असिस्टेंट लाइनमैन भर्ती प्रक्रिया के दौरान पंजाबी युवाओं के साथ हो रहे खुलेआम अन्याय की कड़ी निंदा की जाती है।

प्रेस के नाम जारी बयान में संगठन के प्रधान कुलदीप सिंह नीतू कोट धरमूं, जनरल सचिव जगसीर सिंह जग्गी तथा नेता गोरा सिंह मानसा ने कहा कि PSPCL की 2024 की भर्ती में चयनित कुल उम्मीदवारों में से लगभग 142 उम्मीदवार जिला मानसा से संबंधित हैं। विभाग द्वारा इन उम्मीदवारों को पहले उनके नजदीकी लोकल स्टेशनों पर पोस्टिंग दी गई थी और 28 नवंबर 2025 को ज्वाइनिंग की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन हैरान करने वाले और अन्यायपूर्ण फैसले के तहत 24 नवंबर 2025 को जारी नए आदेश द्वारा इन उम्मीदवारों की लोकल अलॉटमेंट रद्द कर दी गई और उन्हें उनके लोकल स्टेशनों से 200–250 किलोमीटर दूर तैनात किया जा रहा है।

सबसे गंभीर बात यह है कि इन पंजाबी उम्मीदवारों की जगह उनके लोकल स्टेशनों पर हरियाणा राज्य के उम्मीदवारों को नियुक्त किया जा रहा है। किसान मजदूर एसोसिएशन पंजाब का मानना है कि यह फैसला पंजाबी युवाओं के रोजगार अधिकारों पर सीधा हमला है और पंजाब के बेरोजगार युवाओं के साथ घोर भेदभाव है।

एक तरफ सरकार युवाओं को रोजगार देने की बातें करती है, वहीं दूसरी तरफ नियुक्ति मिलने के बाद भी ऐसे फैसलों के माध्यम से युवाओं को मानसिक, आर्थिक और पारिवारिक परेशानियों में धकेला जा रहा है।

संगठन की स्पष्ट मांग है कि 24 नवंबर 2025 को जारी यह आदेश तुरंत रद्द किया जाए और मानसा जिले सहित पंजाब के सभी चयनित उम्मीदवारों को पहले की गई लोकल अलॉटमेंट के अनुसार ही ज्वाइनिंग दी जाए। पंजाब के स्टेशनों पर पहला अधिकार पंजाब के युवाओं को सुनिश्चित किया जाए।

यदि विभाग द्वारा यह फैसला वापस नहीं लिया गया, तो संगठन अन्य कर्मचारी और किसान मजदूर संगठनों के साथ मिलकर संघर्ष का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होगा।

14
1058 views