logo

मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए स्कूलों का हुआ औचक निरीक्षण

मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए स्कूलों का हुआ औचक निरीक्षण

जिले के विभिन्न स्कूलों में निरीक्षण के लिए पहुँचे खंड स्त्रोत समन्वयक व जन शिक्षक

जिले के सभी विकासखंडों के विभिन्न सरकारी स्कूलों में बुधवार को एक साथ अलग-अलग अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखी गई। सरकारी स्कूलों के बच्चों को गुणवत्तायुक्त मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के लिये कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर यह निरीक्षण किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को निर्देश दिए गए कि बच्चों को मध्यान्ह भोजन परोसने से पहले शिक्षकगण निर्धारित मेन्यू के तहत तैयार कराए गए मध्यान्ह भोजन को चखकर गुणवत्ता परखें। साथ ही विद्यालय में हर दिन सेम्पल टिफिन 24 घंटे की अवधि के लिये अवश्य रखें।
विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मुरार, घाटीगाँव, डबरा व भितरवार एवं ग्वालियर शहरी क्षेत्र के स्त्रोत समन्वयकों एवं जन शिक्षकों द्वारा विभिन्न स्कूलों में अचानक पहुँचकर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखी गई। बुधवार के लिए निर्धारित मेन्यू के अनुसार किसी स्कूल में मिक्स दाल व हरी सब्जी व किसी में आलू की सब्जी व दाल पकाई गई थी।
जिन सरकारी स्कूलों का बुधवार को निरीक्षण किया गया उनमें पारसेन,घेंघोली, रिछारी खुर्द व लोंदूपुरा सहित अन्य गाँवों के सरकारी स्कूल शामिल हैं।
#gwalior
#school
#MidDayMeal

49
1342 views