logo

मुरादाबाद में छापेमारी कर आर्टिफिशियल रंग से तैयार किए जा रहे 81 हजार नकली देशी अंडे

मुरादाबाद में छापेमारी कर आर्टिफिशियल रंग से तैयार किए जा रहे 81 हजार नकली देशी अंडे जब्त किए गए, पूरी रात चली कार्रवाई में गोदाम सील किया गया और संचालक अल्लाह खा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

खाद्य विभाग टीम को यहां से लाखों के आर्टिफिशियल देशी अंडे और रंगाई की सामग्री मिली हैं, पूरी रात चली कार्रवाई के बाद खाद्य विभाग टीम ने गोदाम को सील कर दिया प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सफेद अंडों पर आर्टिफिशियल कलर लगाकर उन्हें देशी अंडों के रूप में बाजार में बेचा जा रहा था, जिससे लोगों की सेहत के साथ खतरनाक खिलवाड़ किया जा रहा था।

0
115 views