logo

दुर्नीति को आयत में लाने केलिए बूल डोजर को अनुशासन में लाना जरुरी!

अभी अभी देखा गया कि बिहार जैसा प्रदेश में भी बुल डोजर शासन लाना आवश्यक ही गया!
ईश तरह ओडिशा, पश्चिम बंगाल आदि राज्य में बुल डोजर शासन लाना जरुरी है।

विशेष रूप में हमारा ओडिशा में ज्यादातर रेती माफिया, माइन्स माफिया वालोंका असंगति दादागिरी बढ़ रहा है!
हर एक दिन कुछ ना कुछ दुर्नीति का संवाद आते रहता है।
इसीलिए, सरकार को इस को ध्यान रखा के जल्दी ही, बुलडोजर को अनुशासन में लाना चाहिए।

0
88 views