logo

रील बनाने के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे आरोपी,जीजा साले सहित दो आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा:-कुंडीपुरा पुलिस ने चोरी गई 20 बाइक को जप्त किया है और जीजा साले सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता कर एडिशनल एसपी ने मामले का खुलासा किया है पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि रील बनाने की शौक मे आरोपी बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और सोशल मीडिया में अलग-अलग बाइक की रील बनाकर सोशल मीडिया में डाला किया करते थे पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बाइक चोरी की घटना के मामले मे जांच पड़ताल की गई तो एक आरोपी का नाम सामने आया तो पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि जीजा और साला मिलकर चोरी की वारदात को देते हैं पुलिस ने उनके पास से 20 बाइक जप्त की है और दो युवक को भी गिरफ्तार किया गया है जिसमें तीन बुलेट शामिल है पुलिस की जांच पड़ताल जारी है और जो भी तत्व सामने आएंगे उसके आधार पर और कार्रवाई

छिंदवाड़ा की 13 और बालाघाट की सात बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था

कुंडीपुरा थाना प्रभारी महेंद्र भगत ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों से पूछताछ की तो सामने आया कि छिंदवाड़ा के अलग-अलग जगह से 13 मोटरसाइकिल की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और बालाघाट क्षेत्र से 7 बाइक चोरी की थी पुलिस ने 20 बाइक को जप्त किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को गिरफ्तार किया है और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है

आरोपी गिरफ्तार
मगल सतोश खरपूसे उम्र 24 साल निवासी बिछुआ हाल पतालेश्वर

प्रमोद पुरी 22 साल निवासी बालाघाट

गगन नेवारे 22 साल जिला बालाघाट

सुघाशु भूषण उम्र 22 साल निवासी जिला बालाघाट

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुंडीपुरा महेंद्र भगत अरविन्द बघेल मनोज रघुवंशी मानसिंग बघेल विनोज राजपूत सुभाष बिसेन आरक्षक जीवन रघुवंशी दीपेश श्रीवास्तव युवराज बिसेन गजानंद मरपी संजय तुरकर प्रदीप चन्द्रवंशी योगेश मालवी साइबर सेल -प्रधान नितिन सिंह आरक्षक आदित्य रघुवंशी सैनिक-जयविंद वर्मा की विशेष भूमिका रही

0
87 views