logo

शाहगंज में युवक ने बिषाक्त पदार्थ खाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कोरवलिया गांव में पारिवारिक कहासुनी से क्षुब्ध होकर एक युवक द्वारा विषाक्त पदार्थ सेवन कर लिए जाने से उसकी मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भादी ग्रामसभा के कोरवलिया निवासी 20 वर्षीय सौरभ गौड़ पुत्र राजेश गौड़ ने बुधवार दोपहर घर में मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद परिजनों की डांट से आहत होकर घर में रखे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां देर रात इलाज के दौरान सौरभ की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।

5
144 views