जालौन में AIMIM की धमाकेदार एंट्री तोपखाना मोहल्ले में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल
जालौन, 27 नवंबर 2025।
ओवैसी साहब के निर्देशों को आगे बढ़ाते हुए आज जालौन नगर के मोहल्ला तोपखाना में AIMIM पार्टी की एक महत्वपूर्ण एवं प्रभावी कार्यकर्ता बैठक आयोजित हुई। बैठक में सैकड़ों लोगों ने अन्य पार्टियों का साथ छोड़कर मजलिस का दामन थामा, जिससे इलाके में AIMIM की पकड़ और मजबूत होती दिखाई दी।
कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि: बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सादिक अली
विशिष्ट अतिथि: बुंदेलखंड युवा अध्यक्ष मोहम्मद फुरकान
अध्यक्षता: इमरान राजा साहब
साथ ही अकरम शाह एवं मोइन सूफी साहब की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बैठक में संगठन विस्तार, बूथ स्तर की मजबूती और आगामी रणनीति पर जोर देते हुए AIMIM नेतृत्व ने साफ संदेश दिया कि अब जालौन में मजलिस मजबूती के साथ कदम बढ़ा चुकी है।