logo

विकासखण्ड बलौदा में राष्ट्रीय संविधान दिवस बड़े उत्साह और गरिमा में वातावरण में मनाया गया

विकासखण्ड बलौदा में राष्ट्रीय संविधान दिवस बड़े उत्साह और गरिमा में वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को स्मरण करते हुए। उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं कैंडल जलाकर राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को नमन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय ने बाबा साहब के संघर्ष एवं उनके आदर्श को याद करते हुए। संविधान के प्रति अपनी दृढ़ आस्था और प्रतिबद्धता व्यक्त किया। सभी ने सामूहिक रूप से संविधान के उद्देशिका का वाचन किया तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु संकल्प लिया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता डहरिया, गंगोत्री राजेन्द्र कंवर, वन परिक्षेत्र अधिकारी सुखदेव प्रसाद राठिया, बुडगहन सरपंच, पूर्व तहसीलदार, नर्मदा सोनी, राजकुमार, ज्यौति, नोहर, नरेश, अंचल, लखन, शुशील अनंत, मोहन कुर्रे, बिट्टू पाटले, भोला राजपूत, शिवा देवांगन, कर्मचारी संघ से मिडिया प्रभारी दिलीप लहरे राजूराम खुंटे, खगेश्वर भारद्धाज, प्रविण डहरिया, रामेश्वर बंजारे, जाटवर, विकास खण्ड बलौदा से आए कवि, प्रवक्ता, कलाकार, महेश कुमार मिरी जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया विभिन्न प्रवक्ताओं द्वारा उद्बोधन,गीत,व संवैधानिक भाषण कर कार्यक्रम को सफल बनाया अंत मे नगर अध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त कर समापन किया गया

4
198 views