logo

सिरोही। मालीपुरा गाँव में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले 108 कुंडी हवन के भव्य कार्यक्रम की तैयारियाँ


सिरोही। मालीपुरा गाँव में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले 108 कुंडी हवन के भव्य कार्यक्रम की तैयारियाँ तेज़ी से जारी हैं। गाँव में धार्मिक उल्लास का वातावरण है और ग्रामीण बड़ी संख्या में व्यवस्था व सजावट में योगदान दे रहे हैं।

शुभारंभ के अवसर पर वेद मंत्रों की गूंज और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हवन प्रारंभ होगा। आयोजन समिति का कहना है कि क्षेत्र में सुख-समृद्धि और शांति के लिए यह विशाल यज्ञ संपन्न किया जा रहा है। तीन दिनों तक हवन, भजन कीर्तन और प्रसादी का आयोजन भी रहेगा।

स्थानीय नागरिकों और आसपास के ग्रामीणों में इस कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

— AIMA मीडिया

8
976 views