logo

सिरोही के मालीपुरा गाँव में 108 कुंडी हवन का शुभारंभ — श्रद्धालुओं की उमटी भिड

सिरोही के मालीपुरा गाँव में 108 कुंडी हवन का शुभारंभ — श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सिरोही। मालीपुरा गाँव में गुरुवार को वैदिक मंत्रों की पवित्र ध्वनि के बीच 108 कुंडी हवन का शुभारंभ किया गया। 28 से 30 नवंबर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय महायज्ञ में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और पूरे क्षेत्र में भक्ति व आध्यात्मिकता का वातावरण छाया रहा।

यज्ञ में स्थानीय ग्रामीणों के साथ आस-पास के गाँवों से बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया और शांति, समृद्धि एवं स्वस्थ समाज की कामना की। सुबह आरती, आहुति तथा दिनभर भजन-कीर्तन से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान रहा। भक्तों की सुविधा हेतु भोजन प्रसादी और पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई है।

धार्मिक उत्साह को बढ़ाते इस आयोजन में AIMA Media का सक्रिय सहयोग रहा, जो पूरे कार्यक्रम के कवरेज और प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहा है। आयोजनकर्ताओं ने सभी भक्तों से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होकर यज्ञ पूर्णाहुति के साक्षी बनें।

8
394 views