
म्योरपुर में एसआईआर फीडिंग का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
म्योरपुर (सोनभद्र) । आज गुरुवार को विकासखंड परिसर म्योरपुर में एसआईआर के तहत प्रक्रिया का निरीक्षण जिलाधिकारी बी. एन. सिंह ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फॉर्म भरने की प्रक्रिया, दस्तावेजों के सत्यापन,फॉर्म फीडिंग, लाभार्थियों की लाइन व्यवस्था तथा स्टाफ की कार्यप्रणाली को बारीकी से जांचा।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि फॉर्म भरने के दौरान किसी भी लाभार्थी को अनावश्यक परेशानी न हो तथा प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के फॉर्म अभी तक नहीं भरे गए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर भरवाकर रिकॉर्ड में शामिल किया जाए, ताकि सभी पात्र व्यक्तियों का समयानुसार सत्यापन हो सकेगा। जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने में काफी मदद साबित होगा।।इस दौरान म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने जिलाधिकारी से ब्लाक सभागार को बड़ा बनाने की मांग की।कहा कि सभागार में किसी कार्यक्रम के दौरान ज्यादा लोगों के आ जाने से जगह कम पड़ जाती है।इस पर जिलाधिकारी ने उन्हें ब्लॉक सभागार को बड़ा बनाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर डीडीओ हेमंत सिंह, डीपीआरओ नमिता सिंह, आबकारी निरीक्षक निर्मल सिंह, माननीय ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ तथा एडीओ पंचायत अजय कुमार सिंह मौजूद रहे। अधिकारियों ने भी मौके पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।