logo

हिमाचल युवा प्रतिनिधिमंडल 'सरदार @150 यूनिटी मार्च' में हुआ शामिल प्रशांत शर्मा ने कोटा में छात्रों से किया 'एक भारत आत्मनिर्भर भारत' पर संवाद

हिमाचल युवा प्रतिनिधिमंडल 'सरदार @150 यूनिटी मार्च' में हुआ शामिल

प्रशांत शर्मा ने कोटा में छात्रों से किया 'एक भारत आत्मनिर्भर भारत' पर संवाद

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित "सरदार@ 150 यूनिटी मार्च" में हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) का 20-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ। यह प्रतिनिधिमंडल भाजयमो के हिमाचल

प्रदेश महामंत्री सुशील कदशौली के नेतृत्व में दिल्ली से यात्रा शुरू कर राजस्थान के अलवर, कोटा, उदयपुर होते हुए गुजरात के करमसद पहुंचा, जहां से एकता नगर (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) तक राष्ट्रीय पदयात्रा आयोजित की जा रही है। इस यात्रा का उद्देश्य देश भर के युवाओं में राष्ट्रीय एकता, स्वावलंबन और देशभक्ति की भावना को सशक्त करना है। हिमाचल से शामिल प्रतिभागियों में करसोग से भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रशांत शर्मा और सराहन युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लोमेश शर्मा विशेष रूप से भाग ले रहे हैं। यात्रा के दौरान राजस्थान के कोटा स्थित एलेन इंस्टीट्यूट में आयोजित एक सम्वाद कार्यक्रम में प्रशांत शर्मा ने छात्रों के साथ "एक भारत, आत्मनिर्भर भारत" विषय पर बातचीत की। उन्होंने युवाओं को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को जीवन शैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया तथा आत्मनिर्भर राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विशेष बल दिया। प्रशांत शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता, अखंडता और सेवा भाव का प्रतीक रहा है। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर भारत का प्रत्येक युवा अपने क्षेत्र, समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकता है। इस राष्ट्रीय पदयात्रा में देश भर से आए भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। यह यात्रा करमसद से प्रारंभ होकर एकता नगर (गुजरात) में सरदार पटेल की प्रतिमा स्थल पर भव्य समापन के साथ समाप्त होगी।

2
13 views