logo

785 तथा पूरे पंजाब में 9,150 से अधिक लोगों ने लिया अंगदान का संकल्प

गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी पर्व

- अंगदान संकल्प अभियानः होशियारपुर जिला प्रशासन की विशेष बैठक आयोजित
- अब तक जिले में 785 तथा पूरे पंजाब में 9,150 से अधिक लोगों ने लिया अंगदान का संकल्प

- सहायक कमिश्नर ने ऑनलाइन अंगदान संकल्प फॉर्म भरकर पेश की मिसाल

होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पुरब को समर्पित अंगदान संकल्प अभियान, जो पूरे पंजाब में 19 नवंबर 2025 से शुरू किया गया है, उसके तहत आज जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर आशिका जैन के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासकीय परिसर के अशोक चक्र मीटिंग हॉल में अतिरिक्त कमिश्नर (जनरल) परमप्रीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग (नोडल विभाग के रूप में) तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और ऑर्गन डोनेशन एसोसिएशन होशियारपुर के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त कमिश्नर (जनरल) परमप्रीत सिंह जी ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों को इस महत्वपूर्ण सामाजिक अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि अंगदान न केवल कई कीमती जानें बचाने में सहायक होता है, बल्कि यह मानवता की सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण भी है।

बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन की वेबसाइट का लिंक https://notto.obdm.gov.in/ तथा QR कोड की जानकारी दी गई। उन्हें निर्देश दिए गए कि अपने-अपने विभागों के कार्यालयों, संस्थानों, अस्पतालों, स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर क्यू. आर कोड प्रदर्शित करके लोगों को स्कैन करवाकर संकल्प फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया जाए।

इस अवसर पर परमप्रीत सिंह ने स्वयं सबसे पहले ऑनलाइन अंगदान संकल्प फॉर्म भरकर लोगों के लिए एक मिसाल कायम की। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ताकि समाज में अंगदान के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हो सके।

उल्लेखनीय है कि होशियारपुर में इस जिला स्तरीय मुहिम की शुरुआत डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन द्वारा 21 नवंबर 2025 को जिला प्रशासकीय परिसर से की गई थी। उस मौके पर जिले के 9 सम्मानित नागरिकों ने पूरे शरीर के अंगदान की शपथ ली थी। इस प्रयास के बाद जिले में अंगदान जागरूकता को जबरदस्त उत्साह मिला है।

सहायक सिविल सर्जन डॉ. अजय बसरा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस ड्राइव के तहत अब तक होशियारपुर जिले में लगभग 785 लोगों ने ऑनलाइन अंगदान संकल्प फॉर्म भरा है, जबकि पूरे पंजाब में लगभग 9150 लोग इस मुहिम से जुड़ चुके हैं। ऑनलाइन संकल्प फॉर्म निरंतर भरे जा रहे हैं और लोगों की भागीदारी में लगातार वृद्धि हो रही है।

अंत में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि इस पवित्र मुहिम से जुड़कर अंगदान का संकल्प लें, दूसरों को भी प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक कीमती जानें बचाई जा सकें।

0
132 views