logo

बिराई गाँव में आयोजित माँ मालन दुलाई जी की 592वीं जयंती समारोह ।

जोधपुर (बिराई)

बिराई गाँव में आयोजित माँ मालन दुलाई जी की 592वीं जयंती समारोह में शेरगढ़ विधायक मानवीय बाबूसिंह राठौड़ का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
हर वर्ष की तरह इस बार भी बहन–बेटियों द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। महिलाओं व पुरुषों ने माताजी की चिरजा गायन के साथ पूरे गाँव की परिक्रमा कर वातावरण को भक्तिमय बनाया।
समारोह में चारण समाज के अध्यक्ष भवानी सिंह नोख, कवि गिरधर दान रतनू, मोहन सिंह रतनू, खींव दान लालस एवं कविया भाई पे सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
माँ मालन दुलाई जी की कृपा सभी पर बनी रहे।

5
1979 views