logo

नुक्कड़ नाटक कर लोगों को डायल 112 का महत्व समझाया

नुक्कड़ नाटक कर लोगों को डायल 112 का महत्व समझाया

सम्भ्रांत नागरिकों व जनप्रतिनिधियों से की लोगों को जागरूक करने की अपील

बानपुर - आज दोपहर में थाना बानपुर चौराहा पर पुलिस सहायता सेवा डायल 112 के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी । बताते चलें कि इसी क्रम में आज संतोष कुमार एण्ड पार्टी द्वारा व एंकर तरुन आनंद व प्रमोटर आनंद मोहन के निर्देशन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा गठित टीमें प्रदेश के सभी जिलों में जा जाकर लोगों को डायल 112 के महत्व व इसके प्रयोग के बारे में जागरुक कर रही है । इसी क्रम में आज थाना बानपुर चौराहा पर एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिनय कर लोगों को इसके महत्व से परिभाषित कराया गया । इस अवसर पर छात्र / छात्राओं ने इसके प्रयोग के बारे में पूंछ कर अपनी जिज्ञासाओं को भी व्यक्त किया। उक्त टीम ने बताया कि पुलिस सहायता, आग लगने पर, मेडीकल इमरजेंसी, बच्चों/ बुजुर्गों की सहायता, प्राकृतिक आपदा, घरेलू हिंसा, महिलाओं की सहायता, प्लेटफार्म ट्रेन में सहायता, एक्सप्रेस वे /हाइवे सुरक्षा व कोई भी इमरजेंसी हो । आप डायल 112 पर फोन लगाकर तुरन्त सहायता ले सकते हैं । उक्त टीम ने उक्त आशय हेतु सम्भ्रांत नागरिकों व जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि लोगों को जागरूक कर शासन प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर थानाध्यक्ष बानपुर अरुण कुमार तिवारी, निरीक्षक फिदा हुसैन अहमद, आरक्षी अमन पटेल, आरक्षी चालक नसीम खान यूपी डायल 112 मुख्यालय लखनऊ, उपनिरीक्षक जगत सिंह,चालक रामकिशोर, जितेन्द्र कुमार, रामकुमार, हरेंद्र,कशिश,नेहा व लवकुश सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

5
209 views