logo

एनसीसी कैडेट्स ने मनाया संविधान दिवस कर्तव्य पालन की ली शपथ

गुरूचार को संविधान दिवस के अवसर पर आज एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज के कैडेट्स ने आगरा कॉलेज के सेमिनार हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें एनसीसी अधिकारी कैप्टन अमित अग्रवाल ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व के महान संविधानों में से एक है, जो हमको हमारे अधिकारों एवं कर्तव्यों का बोध करता है। और हमें संविधान निर्माताओं का कृतज्ञ होना चाहिए कि उन्होंने एक ऐसा संविधान देश को दिया जो सभी को समानता और धार्मिक, सामाजिक व आर्थिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है। हमें संविधान के मूल्यों की रक्षा करनी होगी। इस दौरान कैडेट्स ने संविधान में वर्णित कर्तव्यों का पालन करने की शपथ भी ली। कार्यक्रम में कैडेट प्रिया, शगुन, सना बानो, प्रवीण कुमार दीपेश कुमार, ऋषभ, अनुज पाराशर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर एसयूओ लवकुश, यूओ मनोज जुरेल, यूओ यामिनी चाहर, सर्जेंट मेजर रोहित कर्दम, सार्जेंट अरुण, सार्जेंट प्रिया चाहर, हिमांशु, प्रतीक खंडेलवाल, विशाल रावत उपस्थित रहे। संचालन कैडेट प्राशी अग्रवाल ने तथा आभार एसयूओ तमन्ना परमार ने किया।

21
1944 views