logo

डॉ राकेश वशिष्ठ "नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ भारत डिजिटल" के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त

डॉ राकेश वशिष्ठ "नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ भारत डिजिटल" के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त

नई दिल्ली। नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत (डिजिटल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ललित नारायण आमेटा ने प्रेस वार्ता संबोधित करते हुए बताया कि नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ भारत डिजिटल बोर्ड की हुई बैठक में सर्वसम्मति से जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश वशिष्ठ को नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ भारत डिजिटल का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. ललित नारायण आमेटा ने बताया कि डॉ वशिष्ठ एक वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादकीय लेखक होने के साथ साथ *एक रक्तदाता भी हैं जिन्होंने हाल ही में अपना 106 वा रक्तदान पूर्ण कर भारत में किसी भी पत्रकार द्वारा सर्वाधिक व्यक्तिगत रक्तदान का रिकॉर्ड बनाया है वह एक देहदानी और अंगदानी भी हैं* साथ ही उनके द्वारा अनेक मुद्दों पर लिखे आलेख प्रतिदिन देश के विभिन्न प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित होते हैं जो निःसंदेह समाज में जनजागृति फैलाने का कार्य करते हैं डॉ वशिष्ठ वर्तमान में अनेक प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थाओं में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर रहे हैं उनके अनुभव के साथ उनका नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ भारत डिजिटल से जुड़ने पर निश्चित ही वह शहरी क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में इस मंच से जोड़ने का कार्य करेंगे।
आपको बता दें कि नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत (एनवाईपीएस) डिजिटल मंच युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों,शासन और नीति-निर्माण की प्रक्रियाओं से जोड़ने के लिए एक डिजिटल मंच है। यह प्लेटफार्म युवाओं को विभिन्न विषयों पर बहस करने, अपने विचार व्यक्त करने और नेतृत्व व नागरिक भागीदारी कौशल विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। यह एक डिजिटल ब्रिज है जो युवाओं को राष्ट्रीय चर्चाओं में भाग लेने और 'विकसित भारत 2047' के लिए अपने विचार साझा करने में मदद करता है।
यह प्रतिभागियों को स्व-शिक्षण के लिए ई-प्रशिक्षण संसाधन, ट्यूटोरियल और प्रशिक्षण वीडियो प्रदान करता है। यह डिजिटल मंच नेतृत्व क्षमता, नागरिक भागीदारी और निर्णय लेने के कौशल को विकसित करता है। साथ ही युवाओं में लोकतांत्रिक सिद्धांतों की गहरी समझ पैदा करता है। यह युवाओं को संसद की कार्यवाही और कानून निर्माण की प्रक्रिया को समझने में मदद करता है।
एवं डिजिटल मंच के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल स्तर तक समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे गरीब तबके को उनका हक दिलाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और साहित्यिक माध्यम से जनजागृति फैलाने का कार्य करता है। डॉ राकेश वशिष्ठ ने अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ललित नारायण आमेटा और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।

8
18 views