उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी की पुलिश लगा रही है आइजीआरएस फर्जी मे फर्जी रिपोट सैनी थाना के अझुवा चौकी का मामला
भूमि विवाद समबंधित मामला CM Helpline number से शिकायत दर्ज कराई गई थीं जिसमें गलत रिपोर्ट लगाकर पुलिस द्वारा प्रार्थी को धमकाया गया और कहा कि दोनों पक्षों में जीडी में नाम दर्ज कर दिया जाएगा और धारा 126 व 135 लगाकर कार्यवाही कर देंगे ऐसे प्रार्थी को न्याय कैसे मिलेगा जब प्रार्थी के हुए ऊपर धारा लगा दी जाएगी यह सब सिर्फ फर्जी अपने बचत के खातिर विभाग लग रहा है और ऊपर के अधिकारी इस पर चुपचाप बैठे हुए।