logo

मेरठ में संजय शर्मा व राजेंद्र राणा के नेतृत्व में पश्चिमी यूपी में हाई कोर्ट खंडपीठ की मांग पर ऐतिहासिक आंदोलन

संविधान दिवस के अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट खंडपीठ की स्थापना को लेकर 22 जिलों में अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर अभूतपूर्व और व्यापक आंदोलन किया। मेरठ सहित पूरे पश्चिमी यूपी में अधिवक्ताओं ने संगठित होकर जोरदार प्रदर्शन किया और इस वर्षों पुरानी मांग को नई दिशा व मजबूती प्रदान की।

मेरठ में यह विशाल आंदोलन मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा और महामंत्री राजेंद्र राणा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। उनकी अगुवाई में सैकड़ों अधिवक्ता सड़कों पर उतरे और खंडपीठ स्थापना की मांग को बुलंद स्वर में उठाया।

केन्द्रीय संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्ता प्रतिनिधिमंडल ने माननीय सांसद राजकुमार सांगवान तथा राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेयी से मुलाकात कर इस मुद्दे को प्रमुखता से रखा। दोनों जनप्रतिनिधियों ने आगामी शीतकालीन सत्र में इस विषय को सशक्त रूप से उठाने और प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं कानून मंत्री से वार्ता कराने का आश्वासन दिया। यह आश्वासन आंदोलन की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

इसी क्रम में माननीय सांसद अरुण गोविल से हुई टेलीफोनिक बातचीत में भी उन्होंने संसद में पश्चिमी यूपी की खंडपीठ की मांग को पुरजोर तरीके से रखने का भरोसा दिया। अधिवक्ताओं के अनुसार जनप्रतिनिधियों के इस सहयोग ने आंदोलन में नई ऊर्जा भर दी है।

अधिवक्ताओं ने मेरठ बार, जिला बार, वरिष्ठ सदस्यों, युवा अधिवक्ताओं और पश्चिमी यूपी के 22 जिलों की सभी बार एसोसिएशनों के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया, जिनकी एकजुटता ने इस अभियान को ऐतिहासिक सफलता प्रदान की।

अधिवक्ता समुदाय का कहना है कि यह संघर्ष केवल बार का नहीं, बल्कि पश्चिमी यूपी के करोड़ों नागरिकों के अधिकार और न्याय की आसान उपलब्धता का मामला है। आज के इस एकजुट और प्रभावशाली आंदोलन ने विजय की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ा दिया है।

लेख: ऋषभ पराशर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMA मीडिया युवा प्रकोष्ठ

4
414 views